दिल्ली के लोग झूठी घोषणाओं की जगह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास चाहते हैं: मनोज तिवारी
Date posted: 15 June 2019

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देखकर अरविन्द केजरीवाल की ओर से की जा रही मुफ्त घोषणाओं पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल लोकसभा में करारी हार के बाद अब विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुये झूठी की नई दुकान खोल ली है जिसमें से हर रोज एक झूठी घोषणायें करके दिल्ली के लोगों में भ्रम फैला रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के प्रस्तावित महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की हवा डीएमआरसी ने यह कहते हुये निकाल दी कि इसमें आठ महीने का समय लेगा। ठीक उसी तरह मुफ्त वाई-फाई का वादा करने के लिए तुरन्त प्रपोजल मंगायें जा रहे हैं। क्या केजरीवाल ने 2015 के चुनाव के दौरान मुफ्त वाई-फाई की घोषणा करने से पहले ऐसे प्रोपोजल के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा कि मुफ्त वाई-फाई को पूरा करने में भी समय लगेगा यानि केवल दिल्ली के लोगों के सामने ढ़ोग कर केजरीवाल यह बताना चाहते हैं कि वे सारे काम करने का दिखावा कर रहे हैं लेकिन काम न होने पर साढ़े चार साल से इसका ठीकरा भाजपा पर भोड़ते रहे हैं, आगामी समय में केजरीवाल मुफ्त वाई-फाई न दे पाने का ठीकरा भी भाजपा पर ही फोड़ेंगे।
श्री तिवारी ने कहा कि मुफ्त का झांसा देकर केजरीवाल दिल्ली के लोगों को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। आज के समय में मुफ्त कुछ भी नहीं है। दिल्ली के करदाताओं के पैसे से अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने की रणनीति बनाकर, सत्ता में बने रहने का प्रयास कर केजरीवाल झूठ व भ्रम की स्वार्थ प्रेरित राजनीति कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोग क्षेत्र का विकास चाहते हैं, प्रदूषण रहित स्वच्छ व साफ वायु चाहते है, नई बसें व बेहतर परिवहन व्यवस्था चाहते हैं, शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए स्कूल एवं अस्पताल चाहते हैं, सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी चाहते हैं। लेकिन यह सब देने में नाकाम केजरीवाल सरकार दिल्ली को हर दिन नयी झूठी घोषणाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि आखिर केजरीवाल ऐसे झूठ के सहारे कब तक राजनीति करते रहेंगे। दिल्ली की जनता उनके हर प्रकार के झूठ को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक विदाई के लिए तत्पर है। निगम चुनाव, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता में बने रहने के लिए अब वह हर वादे को पूरा करने का नाटक रच रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास चाहती है और उसी पर मुहर लगाते हुये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री चुना है। लोकसभा चुनावों में देश व दिल्ली की जनता ने नकारात्मकता को नकारते हुये सकारात्मकता को अपनाया है। दिल्ली के लोग नकारात्क राजनीति करने वालों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में सकारात्मक जवाब देते हुये भाजपा की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान करेंगे।
Facebook Comments