लोग करें वीकेंड कर्फ्यू का पालन, लग सकता है लॉकडाउन: केजरीवाल
Date posted: 17 April 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नागरिकों से अपील की कि वे राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए लगाए गए दिशानिर्देशों का पालन करें। वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हो गया है। इस साल यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड पर सख्त कदम उठाए गये हैं और कोरोना के मामले बढ़ने पर इसे भी बढ़ाने की संभावना है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “कोविड-19 को देखते हुए, शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कृपया इसका पालन करें। हम सभी को महामारी को हराना होगा।”
Facebook Comments