आप के विधायकों और पार्षदों की लगातार क्षेत्र में लापरवाही का जवाब जनता देगी: भाजपा
Date posted: 16 February 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भारतीय जनता के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा का दावा है कि उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों में हो रहे उप चुनावों में उन्हें सभी सीटों पर शानदार जीत मिलेगी। इन चुनावों में कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रोहिणी सी से राकेश गोयल, शालीमार बाग से सुरभि जाजू, त्रिलोकपुरी से ओमप्रकाश गुगरवाल, कल्याणपुरी से सियाराम कनौजिया और चौहान बांगर से मो. नाजिर अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
हर्ष मल्होत्रा का कहना है कि चार सीटों पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों का विधायक बन जाने के कारण यह उपचुनाव हो रहे हैं। केवल शालीमार बाग उत्तरी सीट पर भाजपा की पार्षद रेनू जाजू के आकस्मित निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के हाथों में जो सीटें रही उन सभी क्षेत्रों में जनता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और क्षेत्र में विकास कार्य तक ठप पड़े हुए हैं। ये सब आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों द्वारा क्षेत्र की लगातार अनदेखी करने का नतीजा है। कोरोना काल में आप के विधायक और पार्षद ना ही फोन उठा रहे थे और ना ही जनता से मिल रहे थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता ग़रीब, मजदूर और आम नागरिक की मदद करने में जुटे हुए थे। उन्होंने दावा किया है जनता इस लापरवाही का मुंहतोड़ जवाब देगी और भाजपा की भारी मतों से जीत होगी।
जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें सघन जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने जनता से अपील की है कि वे क्षेत्र की बराबर अनदेखी करने वाले आम आमदी पार्टी के नेताओं को करार जवाब दें और उन्हें फिर से जनता के भविष्य के साथ न खेलने दें। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी उम्मीदवार जमीनी स्तर के हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी साख एवं पकड़ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इन चुनावों पर न केवल नज़र रखे हुए हैं बल्कि इन क्षेत्रों में स्वयं जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क कर रहे हैं।
Facebook Comments