महिला पथ विक्रेताओं के लिए नोएडा में बनेंगे पिंक वेंडिंग जोन

नोएडा: पिंक मेट्रो स्टेशन और पिंक टॉयलेट के बाद अब नोएडा प्राधिकरण शहर में वेंडिंग जोन बनाने की योजना पर काम कर रहा है।शहर में अलग-अलग स्थानों पर सिर्फ महिलाओं को व्यवसाय करने की आजादी दी जाएगी।इसके लिए प्राधिकरण में जगह चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया।

करीब 1 महीने में इस प्रोजेक्ट को आरंभ कर दिया जाएगा।साथ ही नोएडा प्राधिकरण महिलाओं को सशक्त बनाने और आगे बढ़ाने के लिए जेंडर बजट का भी प्रावधान करेगा।सीईओ रितु महेश्वरी की अगुवाई में नोएडा प्रधिकरण मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान और उन्हें स्वावलंबी बनाने से जुड़ी योजनाओं पर कार्य कर रहा है।बुद्धवार को नोएडा के सैक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला कैंद्र में एक कार्यकम का आयोजन किया गया।इसमें सीईओं ने कहा कि माहिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है।हम नारी शक्ति के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगें।अथॉरिटी  एसीईओ प्रवीण मिश्रा ने बताया की प्राधिकरण के वित्तीय बजट जेंडर बजट को शामिल किया जाएगा।इसमें कम से कम 50% रिक्रियन कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
खेलकूद कंपटीशन में विजेता महिला स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में एसीईओ नेहा शर्मा,ओएसडी अभिनेश त्रिपाठी और जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता मौजूद रहे।ओएसडी ज्योत्सना यादव के मुताबिक नारी शक्ति क्वेश्चन बनाते हुए 11 स्थानों पर 26 महिलाएं सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात रहेंगे। इसके तहत सेक्टर 15 लाइब्रेरी, प्राधिकरण कार्यालय के कंप्यूटर सेल,वित्त कार्यालय,सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम,सेक्टर 95 मानसरोवर पार्क,राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय, सेक्टर 62 मेघदूत पार्क तथा डी पार्क, सेक्टर 93 में स्थित एक्सप्रेस व्यू पार्क और सैक्टर- 91 के औषधि एवं हर्बल पार्क शामिल है।सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बुधवार को इन सभी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। बताते चलें कि इससे पहले शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और पिंक स्टेशन बनाए गए हैं।

Facebook Comments