पीकेएल-11: अर्जुन के 20 अंकों के बावजूद जयपुर की हार, पटना ने 2 अंक से हराया
Date posted: 9 November 2024
पटना की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि जयपुर के इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच कितना रोमांचक था, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहला डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आया।
दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6 मिनट के खेल में 6-6 की बराबरी बना रखी थी लेकिन सातवें मिनट में लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने 8-6 की लीड बना ली। इसी बीच पटना को एक अंक मिला लेकिन अर्जुन ने टो टच पर एक अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। अगली रेड पर अर्जुन ने एक और शिकार कर पटना को आलआउट की ओर धकेल दिया।
अर्जुन अगली रेड पर फिर अंक लेकर लौटे औऱ फिर जयपुर ने पटना को आलआउट कर 14-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद अपनी लीड 5 की कर ली। पटना ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 13-16 कर दिया लेकिन अर्जुन ने सुपर रेड के साथ न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि फासला भी 6 का कर दिया।
इस बीच अयान ने दो अंक लिए औऱ फिर डिफेंस ने अर्जुन को लपक कर स्कोर 16-19 कर दिया। फिर अयान ने अर्पित का शिकार कर जयपुर को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। इसके बाद नीरज भी बाहर हो गए। जयपुर पर अब आलआउट का खतरा था। फिर जयपुर को आलआउट कर पटना ने 22-20 की लीड ले ली। बररहाल, पटना ने 25-21 स्कोर पर पाला बदला।
ब्रेक के बाद अर्जुन ने गियर बदला औऱ पांच अंक की रेड के साथ न सिर्फ जयपुर को 27-25 की लीड दिलाई बल्कि उसे दूसरी बार आलआउट की ओर धकेल दिया। इसके चंद मिनट बाद जयपुर ने पटना को आलआउट कर 32-29 की लीड ले ली। इस बीच अयान ने सुपर-10 पूरा किया। उनके शानदार खेल की बदौलत पटना ने 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 34-35 कर दिया।
मैच की पहली डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आई। अभिजीत गए और दो अंक लेकर लौटे। फिर अंकुश ने डू ओर डाई रेड पर देवांक को लपक लिया। स्कोर 38-35 हो गया था। फिर डिफेंस ने अयान को भी बाहर का रास्ता दिखाया। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। अर्जुन डू ओर डाई रेड पर आए पर लपक गए। पटना ने दो अंकों के साथ स्कोर 38-39 कर दिया।
सुपर टैकल सिचुएशन में नीरज गए और पटना ने उन्हें लपकते हुए स्कोर 40-40 कर दिया। इसी बीच दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अब सिर्फ दो मिनट बचे थे। देवांक ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लेकर पटना को आगे कर दिया। इसी बीच शुभम ने सोमवीर को लपक पटना को 2 अंक की लीड दिला दी। देवांक ने समय बर्बाद किया और इस तरह पटना ने एक रोमांचक जीत हासिल की।
Facebook Comments