पीकेएल-11: पटना पाइरेट्स की दूसरी जीत, दबंग दिल्ली केसी को 14 अंक से हराया

पीकेएल-11: पटना पाइरेट्स की दूसरी जीत, दबंग दिल्ली केसी को 14 अंक से हराया

हैदराबाद: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 27वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 44-30 के स्कोर से हरा दिया। चार मैचों में पटना की यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को छह मैचों में चौथी हार मिली है।
पटना की जीत में अयान (12) और दंवाक (12) की अहम भूमिका रही। इसके अलावा डिफेंस में शुभम शिंदे (3) और अंकित (3) ने अच्छा योगदान दिया। दिल्ली के लिए आशू मलिक (10) और विनय (10) ने सराहनीय खेल दिखाया लेकिन डिफेंस की नाकामी ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। दिल्ली की टीम दो बार आलआउट भी हुई।

दिल्ली की टीम लगातार दूसरे मैच में अपने स्टार रेडर नवीन के बगैर उतरी। पटना ने इसका फायदा उठाते हुए छह मिनट के भीतर 5-2 की लीड ले ली। पटना के लिए रेडर लगातार अंक ले रहे थे जबकि दिल्ली की रेडिंग की जिम्मेदारी पूरी तरह आशू पर थी। दिल्ली की टीम सुपर टैकल पर खेल रही थी। अयान आए और उसे आलआउट की ओर धकेल दिया।

आशू ने बोनस लिया लेकिन फिर पटना ने दिल्ली को आलआउट कर 10-4 की लीड ले ली। 11-4 के स्कोर पर विनय ने सुपर रेड के साथ दिल्ली की वापसी कराई। स्कोर 7-11 हो चुका था। फिर आशू ने बैककिक के साथ पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। 10 मिनट क बाद स्कोर 11-8 से पटना से हक में था।

दिल्ली का डिफेंस काफी कमजोर दिख रहा था। इसका फायदा लेकर अयान ने लगातार दो अंक ले लिए। स्कोर 13-8 था। आशीष ने रेड में एक अंक लिया और फिर डिफेंस में भी सफल रहे। स्कोर 10-13 हो गया था। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। आशू आए और आउट आफ बोंड हुए। पटना को सुपर टैकल से दो अंक मिले औऱ फासला 5 का हो गया।

दिल्ली का डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था। इसी का फायदा लेकर पटना ने 18-11 की लीड ले ली। इसी बीच आशू रिवाइव हुए और आते ही अंक बटोरा। फिर दिल्ली के डिफेंस ने दंवाक को लपक लिया। पटना फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। पटना ने विनय को लपक फिर दो अंक लेकर 21-13 स्कोर से साथ पाला बदला।

दिल्ली ने हाफटाइम से बाद लगातार तीन अंक से साथ स्कोर 16-21 कर दिया। पटना आलआउट की कगार पर थे लेकिन आशू को सुपर टैकल कर पटना ने दो अंक हासिल कर लिए। पटना के लिए पहले डू ओर डाई रेड पर सुधाकर आए और एक अंक लेकर लौटे लेकिन विनय ने इसी तरह के रेड पर हिसाब बराबर कर लिया।

फिर आशू ने डिफेंस से गलती करवाया लेकिन अगली रेड पर शुभम ने उन्हें लपक पटना को दो अंक दिला दिए। पटना ने एक बार फिर आलआउट टाल दिया था लेकिन जल्द ही दिल्ली ने पटना को आलआउट कर स्कोर 24-31 कर दिया। ब्रेक के बाद विनय ने एक अंक लिया लेकिन डिफेंस की गलती के कारण दिल्ली ने तीन अंक लुटा दिए।

दंवाक ने इसी बीच सुपर-10 पूरा किया। जल्द ही पटना ने दिल्ली को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 40-27 की लीड ले ली। इसी बीच आशू ने सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली की टीम बड़े फासले को भी पाट नहीं सकी और एक निराशाजनक हार को मजबूर हुई।

Facebook Comments