पीकेएल-8 : यूपी के साथ ‘राइवलरी मैच’ में बिहार ने मारी बाजी
Date posted: 3 February 2022
बेंगलुरु: यूपी के साथ ‘राइवलरी मैच’ में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे पटना पाइरेट्स बाजी मार ली। बुधवार को तीन बार के चैंपियन पटना ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के अपने 88वें मैच में शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में यूपी योद्धा को 37-35 के अंतर से हरा दिया।
पटना की यह नौवीं जीत है जबकि यूपी को लगातार चौथी हार मिली है। सचिन तंवर (12) और डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू ( 5 अंक) इस मैच में पटना की जीत के हीरो रहे। दूसरी ओर, सुरेंदर दिल (10) और श्रीकांत जाधव (9) के बेहतरीन खेल के बावजूद यूपी को हार से छुटकारा नहीं मिला।
आठ मिनट के बाद स्कोर 6-6 था। यूपी के लिए सुरेंदर गिल तथा श्रीकांत जाधव और पटना के लिए सचिन तंवर लगातार अंक बटोर रहे थे। जल्द ही पटना ने यूपी को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला और फिर ऑल आउट कर 13-8 की लीड ले ली।
आलइन के बाद पटना के कप्तान प्रशांत राय ने यूपी का एक तरफ का डिफेंस साफ कर दो अंक लिए। स्कोर 15-8 हो गया था। फिर पटना के डिफेंस ने गिल को बाहर कर दिया। यूपी के डिफेंस ने हालांकि इस बीच टीम को कुछ दिलाए लेकिन रेडर नहीं चल रहे थे।
हाफ टाइम तक स्कोर 20-15 से पटना के पक्ष में रहा। इस हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस तो चार-चार अंक मिले जबकि रेडिंग में पटना (13) का पलड़ा यूपी (10) से भारी रहा। यूपी की टीम एक बार ऑल आउट हुई तो उसने दो बार सुपर टैकल कर हिसाब बराबर किया।
ब्रेक के बाद यूपी ने दमदार वापसी करते हुए दो मिनट में पांच अंक लेकर पटना को ऑल आउट किया और स्कोर 21-21 कर दिया। इन दो मिनट में गिल ने खास चमक बिखेरी। फिर जाधव ने बोनस के साथ पहली बार यूपी को मैच में पहली बार लीड दिलाई।
यूपी का डिफेंस अब सतर्क था। उसने प्रशांत को लपक लीड दो की कर दी। अगली रेड पर सुमित सांगवान ने सचिन को लपक लीड 3 की कर ली। पटना ने भी वापसी की राह पकड़ ली थी। उसने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 23-24 कर लिया।
गिल ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ अपना छठा सुपर-10 पूरा किया। फिर सचिन ने भी अपना दूसरा सुपर-10 पूरा किया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर अभी भी यूपी के पक्ष में 28-26 था। गिल डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन मोहम्मदरेजा शादलू ने उसका शिकार कर फासला 1 का कर दिया।
फिर सचिन पटना के लिए डू ओर डाई रेड पर गए और अंक लेकर लौटे। स्कोर 28-28 हो गया था। अब यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। जल्द ही यूपी की डू ओर डाई रेड की बारी आ गई। साहिल आए और शिकार कर लिए गए। पांच मिनट बचे थे और पटना लीड पर थे।
सचिन दो के डिफेंस में डू ओर डाई रेड गए और एक अंक लेकर लौटे। 36वें मिनट में परदीप नरवाल सब्सीट्यूट के तौर पर मैट पर थे लेकिन पटना के डिफेंस ने पहली ही रेड पर उन्हें लपक यूपी को ऑल आउट कर दिया। अब स्कोर 33-29 हो गया था।
आलइन के बाद पटना ने गिल को भी लपक लिया। बीते पांच मिनट में पटना को सात जबकि यूपी को एक अंक मिला। अपनी दूसरी रेड पर हालांकि परदीप ने दो अंक लिए और स्कोर 31-34 कर दिया। फिर यूपी के डिफेंस ने सचिन का शिकार कर अंतर दो का कर दिया।
चार के डिफेंस में गिल रेड को आए लेकिन शादलू ने उन्हें जाने नहीं दिया। फासला तीन मिनट का था। पटना के डिफेंस ने हालांकि अगली रेड पर परदीप को लपक 36-32 के साथ अपनी जीत पक्की कर ली।
शादलू ने परदीप को लपक सीजन का अपना चौथा हाई-5 पूरा किया। यूपी ने हालांकि इसके बाद तीन अंक और लिए लेकिन वह दो अंक से अपनी लगातार चौथी हार को नहीं टाल सकी।
Facebook Comments