पीकेएल-8: जयपुर जीत की पटरी पर लौटे, पटना को 21 अंक से हराया
Date posted: 31 January 2022
बेंगलुरु: पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने बड़ी जीत के साथ जीत की पटरी पर वापसी की है। जयपुर ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 82वें मैच में रविवार को तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 51-30 के भारी भरकम अंतर से हरा दिया।
यह इस सीजन में 14 मैचों में जयपुर की छठी जीत है। दूसरी ओर पटना को 13 मैचों में चौथी हार मिली है। पटना की हार का कारण उसका डिफेंस रहा। उसने सिर्फ 6 अंक लिए। रेडरों ने हालांकि सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 24 अंक लिए। पटना की टीम तीन बार ऑल आउट हुई। उसके लिए गुमान सिंह ने सब्सीट्यूट के तौर पर खेलते हुए सुपर-10 पूरा किया।
दूसरी ओऱ, जयपुर के लिए स्टार रेडर अर्जुन देसवाल ने एक बार फिर अपनी चमक दिखाते हुए 17 अंक लिए जबकि दीपक हुड्डा ने -8 अंक लिए। जयपुर के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 14 अंक लिए, जिसका नेतृत्व कप्तान संदीप धुल (5 अंक) ने किया। इसके अलावा विशाल ने भी 5 अंक लिए।
जयपुर ने ढाई मिनट के बाद शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की लीड ले ली। अर्जुन देसवाल ने तीसरी कामयाबी हासिल करते हुए पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। मोनू गोयत ने रनिंग हैंड टच पर अंक लेकर इस मुश्किल से निकाला लेकिन देसवाल ने मोहम्मदरेजा शादलू को आउट कर फिर से वही स्थिति ला दी।
देसवाल 7-3 की स्थिति में रेड पर गए। उन्होंने मोनू को बाहर किया। अब पटना पर ऑलआउट का खतरा था। स्कोर 8-3 था। नीरज और सचिन मैट पर थे लेकिन ये दोनों देसवाल को रोक नहीं सके और इस तरह पटना ऑल आउट हुए। स्कोर 12-3 हो गया था।
आलइन के बाद मोनू ने एक अंक लिया। हालांकि अगली रेड पर वह डैश कर दिए गए। जयपुर के डिफेंस ने फिर सचिन को आउट कर लीड 11 की कर दी। 13 मिनट बीतने के बाद भी पटना के डिफेंस का खाता नहीं खुला था। जो अंक आए वह रेड में। जल्द ही जयपुर ने 18-4 की लीड ले ली।
फिर जयपुर ने दूसरी बार पटना को ऑल आउट कर 24-8 की लीड ले ली। गुमान सिंह ने हालांकि इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार रेड में छह अंक लेकर पटना की वापसी का प्रयास शुरू किया लेकिन बिखरी हुई पटना की टीम 11-25 के स्कोर के साथ हाफ टाइम में गई।
ब्रेक के बाद भी पटना के लिए कुछ ही बदला। अर्जुन और दीपक ने पटना को फिर से ऑल आउट की कगार पर ढकेला। स्कोर 29-11 था लेकिन सचिन ने अगली रेड पर दो अंक जुटा लिए। पटना ने हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में दीपक को आउट कर 22 मिनट बाद डिफेंस में खाता खोला।
पटना की टीम हालांकि ऑल आउट नहीं बचा सकी। देसवाल ने 16वें रेड में 15वां अंक लेकर पटना को तीसरी बार ऑल आउट कर जयपुर को 36-17 की लीड दिला दी। पटना ने अंतिम 10 मिनट में बेहतर प्रदर्शन किया। इसी दौरान जयपुर के विशाल ने हाई-5 पूरा किया और पटना के गुमान ने भी सुपर-10 लिया लेकिन वह अपनी टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके।
Facebook Comments