ठग्स आफ गठबंधन का उपलब्ध है बिहार में प्लाट: प्रेम रंजन पटेल
Date posted: 1 September 2020

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राज्य में महागठबंधन में वर्चस्व को लेकर चल रही धींगामुश्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फिल्मकारों को फिल्म बनाने के लिए विपक्षी कुनबा एक अच्छा मसाला है। फिल्म का नाम हो सकता है ‘ठग्स ऑफ गठबंधन’।
पटेल ने आज यहां कहा कि यह फिल्म भी हिट साबित होगी। क्योंकि पूरे देश की जनता बिहार के विपक्षी दल की नौटंकी बड़ी रुचि लेकर देखती है और आज देख भी रही है। विपक्षी कुनबे के ठगों की हरकतें भी अलग-अलग हैं, जो फिल्म की पटकथा में जान डाल सकती है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि जब फिल्म बनने की बात सामने आयेगी, तो फिल्म के हीरो बनने के लिए विपक्षी दलों के क्षत्रपों में एक बार फिर धींगामुश्ती शुरू हो जायेगी। लेकिन, फिल्म तो
बेहतरीन बनेगी।
पटेल ने प्रतिपक्ष के नेता की कथनी और करनी की निंदा करते हुए कहा कि चोर बोले जोर से यह कहावत नेता प्रतिपक्ष को पूरी तरह चरितार्थ करती है। कूड़े के ढेर पर बैठा आदमी स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है। इस कलियुगी बाबा से सावधान रहने की जरूरत है। जिनके माता-पिता के शासनकाल में नित्य नए घोटाले होते थे। मुख्यमंत्री पशुओं का चारा खा जाता था और मंत्री अलकतरा तक पी जाता था, वे आज घोटाले पर प्रवचन कर रहे हैं। इनके आंख का पानी गिर
गया है।
Facebook Comments