PM मोदी ने कोरोना संक्रमित अब्दुल्ला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को कोविड-19 संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “डॉ. फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उमर अब्दुल्ला, आपके और पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना करता हूं।”

जम्मू-कश्मीर के नेश्नल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पुष्टि की कि 83 वर्षीय नेता जांच में कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।

Facebook Comments