PM मोदी ने कोविड के बाद की दुनिया में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिया
Date posted: 11 February 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड के बाद की विश्व व्यवस्था में भारत की छवि को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के रूप में बदलने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आजादी के 75 साल पूरे करने की कगार पर है और यह अगले 25 वर्षो को ध्यान में रखते हुए देश को तैयार करने का सही समय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस या कोविड-19 महामारी एक ऐसी घटना है, जिसने भारत को अपनी ताकत का एहसास करने और इसे ‘आत्मनिर्भर’ बनने का अवसर दिया है।
Facebook Comments