पीएम केयर फंड द्वारा 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय अभूतपूर्व

पटना:  पीएम केयर फंड द्वारा देश के विभिन्न अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के केंद्र सरकार द्वारा लिए गये निर्णय को अभूतपूर्व बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने देश में ऑक्सीजन की कमी का शीघ्र निदान होने का दावा किया. उन्होंने कहा “ कोरोना के दुसरे प्रवाह के कारण देश में ऑक्सीजन की एकाएक हुई कमी को देखते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है.

लोगों की सांसें बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं और एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इस संकट से निपटने के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन अक्सीजन’ की शुरुआत की है, जिसके तहत ऑक्सीजन के उत्पादन, परिवहन, वितरण और आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने आज देश के विभिन्न अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा कर दी है. यह कदम न केवल अभूतपूर्व है बल्कि इससे ऑक्सीजन संकट का हमेशा के लिए निदान हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा सरकार ने 3 महीने तक ऑक्सीजन व वैक्सीन के आयात से कस्टम ड्यूटी और स्वास्थ्य सेस को हटा दिया है. इसका फायदा भी जल्द मिलना शुरू हो जाएगा.”

उन्होंने कहा “ सरकार ने हर राज्य तक सुगमता से ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ-साथ वायुसेना को भी मोर्चे पर तैनात कर दिया है. वायुसेना द्वारा देश के कई स्थानों तक एयरलिफ्ट कर के ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं, जहां से उन्हें सड़क मार्ग द्वारा विभिन्न राज्यों में पहुंचाया जाएगा. जैसे रेलवे और वायुसेना द्वारा बोकारो और रांची लाया जाने वाला ऑक्सीजन को सड़क मार्ग द्वारा बिहार भेजा जाएगा.”

श्री रंजन ने कहा “ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को तेजी से पूरा करने के लिए मोदी सरकार अन्य माध्यमों से भी उत्पादन बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दे रही है. जिसके तहत विभिन्न राज्यों में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांटों को फिर से शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके साथ-साथ सरकार सिंगापुर और UAE से उच्च क्षमता वाले आक्सीजन टैंकर मंगाने जा रही है. इससे पहले जर्मनी से 23 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हवाई मार्ग से लाने का फैसला हो चुका है. इनमें से हर प्लांट प्रति मिनट 40 लीटर और प्रति घंटा 2400 लीटर आक्सीजन उत्पादन कर सकता है.”

बिहार सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के अप्रत्याशित आये इस दुसरे वेग के बावजूद बिहार की स्थिति अभी भी अपने से विकसित राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है. लेकिन हम सबको पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. मेरी सभी से अपील है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें.

Facebook Comments