PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलिदी

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार सुबह श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया, इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. आज लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है, इस मौके पर पीएम ने उन्हें नमन किया.

Facebook Comments