PM मोदी में चीन के बारे एक शब्द बोलने की हिम्मत नही: राहुल गांधी

नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ”मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा। लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल फारूक अब्दुल्ला से हुई ईडी की पूछताछ पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। यदि कोई राजनीतिक रूप से वो नहीं करता जो वो चाहते हैं तो उन्हें लगता है कि वो सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल उन पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं।

Facebook Comments