मोदी ने SCO बैठक में आतंक के खिलाफ आवाज उठाने की दोहराई प्रतिबद्धता
Date posted: 11 November 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में पाकिस्तान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने में विश्वास रखता है। मोदी ने एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स के 20वें शिखर सम्मेलन में बोलते हुए यह बात कही, जिसे मंगलवार को वर्चुअल (ऑनलाइन) तरीके से आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ²ढ़ता से “क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और समृद्धि में विश्वास करता है और यह आतंकवाद, धनशोधन, अवैध हथियारों, ड्रग्स और धन की तस्करी के खिलाफ आवाज उठाता है।”
Facebook Comments