PM मोदी ने बाढ़ प्रभावित 6 राज्यों के CM के साथ की समीक्षा बैठक
Date posted: 10 August 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक कर देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ-साथ बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन, दोनों गृह राज्य मंत्रियों और संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों एवं विभिन्न एजेन्सियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि बाढ़ जैसे स्थितियों पर नियंत्रण के लिए अब नई तकनीकों का इस्तेमाल करना होगा। प्रधानमंत्री ने बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए स्थायी प्रणाली स्थापित करने और पूर्वानुमान एवं चेतावनी प्रणाली बेहतर करने, अभिनव प्रौद्योगिकियों के व्यापक उपयोग के लिए सभी केन्द्रीय एवं राज्य एजेंसियों के बीच और अधिक समन्वय सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
Facebook Comments