मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी बोले- ‘बेटे की तरह नमक का कर्ज चुकाता रहूंगा’
Date posted: 4 March 2022

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमने देखा है। दुनिया के बड़े देश पस्त पड़ गए लेकिन भारत दो साल से 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है। गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। हमारी सरकार दो लाख साठ हजार करोड़ खर्च कर गरीबों का चूल्हा जला रही है।
गरीब मां कह रही है मेरे लिए शब्द नहीं आशीर्वाद होता है। माताओं बहनों को कहता हूं नमक आपने नहीं खाया है नमक मैने खाया है। आपने मुझे जो नमक खिलाया है उसे जीवन भर बेटे की तरह कर्ज चुकाता रहूंगा।
Facebook Comments