NCC की रैली में PM मोदी बोले- कोरोना हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत निपटने में सक्षम
Date posted: 28 January 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करियप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में एनसीसी के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। NCC की रैली में पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत निपटने में सक्षम पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। हमारे देश में एक समय में सैकड़ों ज़िले नक्सलवाद से प्रभावित थे। लेकिन स्थानीय नागरिकों का कर्तव्य भाव और सुरक्षाबलों का शौर्य साथ आया तो नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हुई। अब देश के कुछ ज़िलों में ही नक्सलवाद सिमट के रह गया है।
Facebook Comments