PM मोदी ‘शिक्षा सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित, 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार
Date posted: 2 September 2021
नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इस शिक्षा सम्मेलन में देशभर से बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संतोष कुमार सारंगी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, संतोष कुमार सारंगी, संयुक्त सचिव आर.सी. मीणा और संयुक्त सचिव विपिन कुमार ने गुरुवार को शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार और शिक्षक पर्व पर आधिकारिक जानकारी साझा की।
Facebook Comments