PM मोदी CYCLONETAUKTAE से नुकसान का जायज़ा लेने जाएंगे गुजरात
Date posted: 19 May 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल CycloneTauktae की स्थिति और चक्रवात से हुए नुकसान का जायज़ा लेने गुजरात और दीव जाएंगे। वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।उसके बाद वे अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
गौरतलब है की चक्रवाती तूफान तौकते के चलते गुजरात के सूरत में कई जगह पेड़ गिर गए, पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाया जा रहा है। सूरत में भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही थी । गुजरात में तूफान तौकते से अमरेली में काफी नुकसान हुआ है। चक्रवाती तूफान से तेज़ हवा चली और बारिश हुई ।गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि तूफान तौकते से 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में लगभग 40,000 पेड़ गिर गए हैं और 16,500 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं ।
Facebook Comments