प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 जन आंदोलन अभियान का किया शुभारम्भ

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिनांक 08 अक्टूबर, 2020 को कोविड-19 जन जागरूकता के लिए एक जन आंदोलन अभियान का शुभारम्भ किया है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है। उसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में उपस्थित मंत्रियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को  प्रधानमंत्री के जन आंदोलन अभियान में जुड़ने के लिए संकल्प/शपथ दिलायी तथा प्रदेश के सभी जनपदों में भी जगह-जगह यह शपथ दिलायी गयी है।

इसके लिए पूरा अभियान चलाया जायेगा कि प्रधानमंत्री जी का अभियान/आह्वाहन को घर-घर, गांव-गांव पहुचाया जाए। कोविड-19 से जीतने के लिए प्रधानमंत्री जी के संदेश ‘‘मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोएं, सामाजिक दूरी का अनुपालन करे और दो गज की दूरी‘‘ का अभ्यास करे। कोरोना के विरूद्ध लड़ाई जीतने के लिये हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर माॅस्क न पहनने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Facebook Comments