अंडमान निकोबार का कैसे हो रहा विकास, प्रधानमंत्री ने साझा किया प्लान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार के विकास का खाका रविवार को पार्टी कार्यकतार्ओं से साझा किया। अंडमान निकोबार के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आइलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए, वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी जरूरी काम है, वो तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को एयरवेज से भी जोड़ा जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। इस क्षेत्र के युवाओं के लिए कई उच्च शैक्षिक संस्थान बनाए गए हैं। इनमें कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज शामिल हैं।”

Facebook Comments