PM मोदी का रामनवमी पर संदेश- कोरोना संकट में ‘मर्यादाओं’ का पालन करें

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।

Facebook Comments