भारत बंद के तहत दिल्ली कूच करते ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Date posted: 8 December 2020
नोएडा: किसान विरोधी काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर और किसानों को उनकी फसलों की एम एस पी दी जाए, किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए व खाद सुरक्षा अधिनियम को और मजबूत किया जाए, राशनिंग जन वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए आदि मुद्दों पर आज भारत बंद के समर्थन में सीटू, एचएमएस, ऐक्टू, यूटीयूसी आदि के ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं सेक्टर 3 श्रम कार्यालय पर इकट्ठा होकर दिल्ली जाने के लिए कुछ किया गोल चक्कर सेक्टर 15 नोएडा मेट्रो स्टेशन के पास रास्ते में नोएडा पुलिस ने बैरिकेड लगाकर और उन्हें चारों तरफ से घेराबंदी कर रोक कर गिरफ्तार कर लिया तथा सीटू नेता भरत डेंजर को सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय से सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका ट्रेड यूनियन नेताओं ने कड़ा प्रतिकार करते हुए और सरकार व पुलिस प्रशासन की तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा किया।
गिरफ्तार किए गए ट्रेड यूनियन सीटू के नेता रामसागर, राम स्वारथ, विनोद कुमार, इशरत जहां, मिथिलेश गुप्ता, भाखू प़साद, ऐक्टू नेता आर एम सिंह, अमर सिंह, नंदा जोशी, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान आदि प्रमुख नेता शामिल है
Facebook Comments