पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा के कई स्थानों पर किया औचक निरीक्षण

नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार के साथ आज रात चिल्ला बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया तथा वहां तैनात पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मियों को बॉर्डर पर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व संदिग्ध वाहनों को बिना चेक किये प्रवेश न करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके पश्चात पुलिस कमिश्नर ने नोएडा स्टेडियम में रामलीला स्थल पर पंहुचकर रामलीला समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा अग्नि सुरक्षा, एम्बुलेंस सेवा, पार्किंग सुविधाओं और भीड़ के प्रवेश और निकास व्यवस्था सहित की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को राम-लीला मैदान में विशेष रूप से मास्क में कोविड दिशा-निर्देश सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान मौके पर डीसीपी नोएडा , एडीसीपी नोएडा, एसीपी 2 नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments