गौतम बुद्ध नगर में पुलिस कर्मचारी गण ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही सुनिश्चित
Date posted: 16 October 2021

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, परंपरागत एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस के सभी अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी गण ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
कल विजयादशमी के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज संपूर्ण जनपद में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। विजय दशमी के पर्व पर पूरे जनपद में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे इस उद्देश्य से आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान भी संचालित किया जा रहा है ताकि पूरे जनपद में विजयदशमी के पर्व पर जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे।
पुलिस के द्वारा संचालित किए जा रहे अभियान के तहत जन सामान्य को विजयदशमी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ताकि जनपद के सभी नागरिक कोरोनावायरस के संक्रमण से भी
Facebook Comments