दिल्ली में प्रदूषण 15 फीसदी कम हुआ है: मंत्री गोपाल राय
Date posted: 31 March 2021

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सीएसई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इसके मुताबिक, 2018-20 के बीच प्रदूषण कण पीएम-2.5 का स्तर दिल्ली में 25 प्रतिशत कम हुआ है। स्वीडन की आईक्यू एयर डॉट कॉम की रिपोर्ट ने भी दिल्ली में 15 प्रतिशत प्रदूषण कम होने का दावा किया है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कभी दिल्ली दुनिया के प्रदूषित शहरों में पहले-दूसरे स्थान पर होती थी, जो आज 10वें स्थान पर है। सीएसई की रिपोर्ट में दिल्ली में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, पॉवर प्लांट बंद करने, हॉट स्पॉट चिन्हित करने, उद्योगों को पीएनजी पर शिफ्ट करने, वायु गुणवत्ता की नियमित निगरानी और ईवी पॉलिसी जैसे केजरीवाल सरकार के उठाए गए कदमों का जिक्र है।
Facebook Comments