प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है: स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुखर्जी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। देश के सशक्त राजनेता के रूप में वह सदैव स्मरण रहेगें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वर्गवास सम्पूर्ण देशवासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। वह सदैव हमारे हृदयों में वास करेगें। मुखर्जी का समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव तथा मूल्य आधारित राजनीति आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेगें। राष्ट्र निर्माण के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे व उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका असाधारण व्यक्तित्व सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उनका राजनैतिक जीवन हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगंत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को दुःख सहन करनेे की शक्ति प्रदान करें।

Facebook Comments