आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की प्रेसवार्ता पर प्रवीण शंकर कपूर की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:  दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार के  द्वारा 2015 में सत्ता में आने के बाद से दिल्ली जल बोर्ड के खाते न रखने और उसको गत 7 वर्ष में दिये गये 60,000 करोड़ रूपए के लोन का कोई हिसाब न होने की पोल खुलने से आम आदमी पार्टी नेता हताश हैं। इसी के साथ डी.टी.सी. बस घोटाले की सी.बी.आई. जांच के आदेश से भी आप नेता तनाव में हैं अब नगर निगमों पर विज्ञापन रेवेन्यू को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

सभी को मालूम है निजी कंपनियों का विज्ञापन लगभग बंद है और विज्ञापन ठेकेदार घाटे में हैं। अब इसको राजनीतिक होर्डिंग से जोड़ना मनगढ़ंत कहानी बनाने जैसा है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा से सवाल पूछने से पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली को बतायें अभी गत दिनों दिल्ली भर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने के जो होर्डिंग लगे हैं उनका पैसा किसने दिया।

Facebook Comments