राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने दी नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं

नई दिल्ली:  भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के इस कठिम समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 1 जनवरी 2021 को ट्वीट करते हुए लिखा, ”नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।”

Facebook Comments