पीड़ित वाल्मीकि परिवार से मिले भाजपा दिल्ली अनूसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष
Date posted: 23 March 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अनूसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली के सराये काले खां में वाल्मीकि परिवार के ऊपर हुए हमले में पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एससी कमीशन के सदस्य सुभाष परधी, अनूसूचित जाति के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय लावणिया, मोर्चा मीडिया प्रमुख मनोज चंदेल सहित मोर्चा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
भूपिंदर गोठवाल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्हें हर संभव किसी भी प्रकार की सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन दो लड़के-लड़की ने शादी की है, वह दोनों ही बालिग हैं, लेकिन इसके बावजूद पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इसलिए भविष्य में किसी तरह की और घटना न हो, इसके लिए गोठवाल ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की और पीड़ित परिवार को भविष्य में हर संभव सहायता देने का वादा किया।
Facebook Comments