गाय आधारित उत्पादों से स्वावलंबी बनने पर प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने की चर्चा
Date posted: 11 October 2020
गाजियाबाद: प्रतिष्ठा फाउंडेशन के सौजन्य से संस्था द्वारा अपने साप्ताहिक ऑनलाइन वेबिनार स्वाबलंबन पर परिचर्चा में इस बार ” गौ उत्पाद आधारित व्यवसाय” पर विषय विशेषज्ञ प्रभु गुप्ता ( दार्जीलिंग) द्वारा संबोधन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभु जोकि स्वयं एक सफल गौ उत्पाद उद्यमी है ने विभिन्न गौ उत्पादों के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया।
गाय के मूत्र और गोबर से मच्छर भगाने वाली कॉइल और अगरबत्ती, फ्लोर क्लीनर, तेल, गोबर के दिये, मूर्तियां, धूपबत्ती समेत अनेक उत्पादों की जानकारी दी। उन्होंने गाय को इकोनॉमिक से जोड़ते हुए बताया कि कैसे एक गाय रोजगार , उत्पाद, स्वास्थ्य और लाभ देती है। कार्यक्रम में बहुत प्रतिभागियों ने प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर दिया गया। गाय से स्वाबलंबन के इस विषय चर्चा के सूत्र धार रवि गुप्ता रहे। और कार्यक्रम के अंत प्रतिष्ठा फाउंडेशन की ओर से युवा समाजसेवी अम्बर स्वामी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और पुनः दोहराया कि उनका ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जाता रहे।
Facebook Comments