प्राइड ऑफ़ पंजाब: युवाओं के साथ और युवाओं के लिए तैयार पहल लॉन्च
Date posted: 7 August 2020
चंडीगढ़: पंजाब में रहने वाले 80 लाख युवाओं को बेहतर भविष्य और अच्छे सुअवसर देने के लिए पंजाब सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग, यूनिसेफ और ‘युवा’ ने एक नई साझेदारी के लिए हाथ मिलाया है। पंजाब सरकार की युवा और यूनिसेफ के बीच की साझेदारी की घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, खेल एवं युवा सेवा के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, पंजाब सरकार की मुख्य सचिव विनी महाजन, युवाओं के लिए यूनिसेफ के विशेष प्रतिनिधि और पंजाब सरकार के सलाहकार रवि वेंकटेश तथा राज्य के हजारों युवाओं की मौजूदगी के बीच की एक फेसबुक लाइव इवेंट के माध्यम से हुई।
पंजाबी युवाओं की निहित ताकतों- निर्भीकता, साहस और उद्यमशीलता पर आधारित प्राइड ऑफ़ पंजाब पहल अगले तीन साल तक राज्य के लाखों युवाओं के साथ सम्पर्क साधने के लिए लक्षित है। इस पहल के माध्यम से राज्य के सभी 22 जिलों में आकांक्षात्मक आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उत्पादक जीवन के लिए प्रासंगिक कौशल दिया जाएगा जिससे कि वे बदलाव लाने वाले बन सकें।
इस साझेदारी के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में युवाओं के लिए बेहतर से बेहतर करने की अपनी मंशा को दोहराया और कहा, ‘‘पंजाब के युवा सिर्फ बैठे-बैठे मदद प्राप्त नहीं करते हैं बल्कि ये सृजनात्मक बदलाव की क्षमता रखते हैं।’’
पंजाब राज्य सलाहकार परिषद के सदस्य और युवाओं के लिए यूनिसेफ के विशेष प्रतिनिधि रवि वेंकटेश ने कहा, ‘‘ ‘युवा’! अस्थिर, अनिश्चित, तेजी से बदलती दुनिया में पनपने की मानसिकता और कौशल विकसित करने में युवाओं की मदद करने वाली एक पहल है। कोविड-19 समस्या के बीच पंजाब के युवाओं को अपने समाज के लिए स्वयंसेवक, बदलाव लाने और समस्याओं का निपटारा करने वाले नेतृत्वकर्ताओं के रूप में सामने आना होगा। पंजाब सरकार के साथ साझेदारी में अपना काम शुरू करते हुए हम काफी रोमांचित हैं।’’
पंजाब में इस साझेदारी की शुरूआत राज्य भर में एक सर्वेक्षण से होगी, जिसमें युवाओं से बात की जाएगी और उनकी चुनौतियों और महत्वाकांक्षाओं को समझा जाएगा। इसके उपरांत पंजाब सरकार के साथ साझेदारी में ‘युवा’ अपना मोबाइल एप ‘युवा निंजा’ लॉन्च करेगा। इसके अलावा युवा नवाचार चुनौतियां भी शुरू की जाएंगी, जिनमें युवाओं को समाज से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ आलोचनात्मक और अभिनव सोच जैसे 21वीं शताब्दी के लिए जरूरी गुण सीखने के काम में भी लगाया जाएगा।
इसी के तहत सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ रहे आठ लाख से अधिक युवाओं को सहयोग प्रदान करने के लिए एक राज्य स्तरीय करियर गाइडेंस पोर्टल भी लान्च किया जाएगा। इससे इन युवाओं को उनके करियर और भविष्य के बारे में उपयोगी जानकारी मिल सकेगी।
खेल एवं युवा सेवा मंत्री सोढ़ी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘पंजाब में युवाओं को सहयोग प्रदान करने की बात आती है तो इसमें खेल एवं युवा सेवा मंत्रालय सबसे आगे रहा है। इस साझेदारी का नोडल विभाग होने के नाते हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि इसका फायदा पंजाब के हर एक युवा तक पहुंचे।’’
इस अवसर पर पंजाब सरकार की मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा, ‘‘ इस तरह की नई सोच और साझेदारियां पंजाब की गई मौजूदा और आने वाली समस्याओं का हल निकालने की दिशा में काफी उपयोगी हैं। हम ‘युवा’ और यूनिसेफ के साथ साझेदारी से खुश हैं। हमें खुशी है कि हम पंजाब के युवाओं के लिए बदलावकारी अनुभव लाने में सफल हुए है। पंजाब सरकार इस साझेदारी को सफल बनाने के लिए हर जरूरी सहयोग और समर्थन के लिए तैयार है।’’
भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ. यासमीन अली हक ने इस साझेदारी के लिए माननीय मुख्यमंत्री और इस नेतृत्व के लिए पंजाब सरकार को शुभकामनाएं देने के बाद कहा, ‘‘इस तरह की नई सोच से युवा आगे आकर राज्य का निर्माण करेंगे। अपने लिए नए रास्ते निकालेंगे और आगे बढ़ते चले जाएंगे। यह युवा के सभी सहयोगियों जिसमें पंजाब सरकार, प्राइवेट सेक्टर, इंडस्ट्री एसोसिएशंस, यूएन एजेंसीज, सिविल सोसाइटी संगठन और निसंदेह युवा शामिल हैं, को हाथ से हाथ मिलाकर काम करते हुए न सिर्फ पंजाब को बदलना है बल्कि पूरे भारत में बदलाव की बयार लानी है।’’
‘युवा’ के बारे में
‘युवा’ यूनिसेफ द्वारा समर्थित युवाओं के लिए केंद्रित ग्लोबल पार्टनरशिप है। इसका मकसद प्राइवेट सेक्टर, इंटरनेशनल और लोकल संगठनों के माद्यम से युवाओं को साथ लाना है। इसका उद्देश्य करियर गाइडेंस देने, मनो-सामाजिक समर्थन और दूरस्थ शिक्षा के अवसर प्रदान करने जैसे उद्यमिता के अवसर पैदा करने के साथ-साथ युवाओं को ऐसे सभी मौके प्रदान करना है, जिससे की उनके विचार नवाचारों में बदल सकें। ‘युवा’ युवाओं की जरूरत और रुचि को ध्यान में रखते हुए कई अन्य राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। पंजाब उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां युवाओं के लिए राज्य विशिष्ठ पहल शुरू की गई है।
Facebook Comments