प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
Date posted: 26 January 2021
देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने भी ट्वीट करके सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ट्वीट किया, ”देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!” इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह (26 जनवरी) राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर कई सारे बदलाव किए गए हैं। गणतंत्र दिवस और किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
भारत में संविधान की स्थापना दिवस के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। भारत में 26 जनवरी 1950 को ही देश का संविधान लागू हुआ था। इस दिन भारत में सरकार अधिनियम (1935) को निरस्त कर नए सविंधान लागू करते हुए नए संविधान को पारित कर दिया था। उसी के बाद से हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
Facebook Comments