गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
Date posted: 26 January 2022

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!”गृह मंत्री अमित शाह ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले जवानों को बधाई देते हुए श्रद्धांजलि दी।
मंत्री ने कहा, “मैं उन सभी सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने भारतीय गणराज्य के गौरव, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।”
उन्होंने आगे सभी देशवासियों से स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए इस दिन संकल्प लेने को कहा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। उन्होंने कहा, “हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना।”
Facebook Comments