डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
Date posted: 14 September 2021

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अलीगढ़, जो घरों की सुरक्षा के लिए ताले बनाने के लिए जाना जाता था, अब देश की सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। यहां डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर की नींव राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर रखी जा रही थी, जिसने इस अवसर को और अधिक पवित्र बना दिया।
उन्होंने कहा कि अब तक रक्षा उपकरणों का आयात एक नियम था, लेकिन रक्षा गलियारे की स्थापना के साथ, भारत जल्द ही रक्षा उपकरणों का निर्यात करने की स्थिति में होगा।
उन्होंने कहा, “भारत ना केवल रक्षा मामलों में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि इस क्षेत्र में एक प्रमुख निर्यातक भी बनेगा।”
Facebook Comments