प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट में विश्व स्तर पर मानवीय संवेदना की मिशाल पेश की

पटना:  भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयुख ने कहा है कि कोरोना से इस युद्ध में भारत की स्थिति विश्व के अनेक देशों की अपेक्षा बेहतर है। इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उनकी प्राथमिकताएं सबसे पहले लोगों की जान बचाना फिर आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानवीय पक्ष की दूसरी तस्वीर तब उभरी जब उन्होंने पाकिस्तान एवं चीन सहित ब्राजील, अमेरिका तथा दक्षिण पूर्व के पड़ोसी देशों को भारत की सेवाएं अर्पित करने की पेशकश की। यही नहीं सार्क देशों को भी मदद के लिए उन्होंने ही अपनी ओर से पेशकश की। कोरोना के इस त्रासदी के दौर में जहाँ एक ओर भारत का एक मजबूत मानवीय पक्ष विश्व स्तर पर उभरा वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवेदना वाले एक वैश्विक नेता के तौर पर प्रशंसा के पात्र बने।

डॉ. संजय मयुख ने कहा कि कोरोना के खिलाफ दुनिया के देशों की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व को यह संदेश दिया है। समूचा विश्व इस बात का साक्षी बना है कि किस तरह भारत ने प्रधानमंत्री की अपीलों का अनुपालन किया। भारत जैसे बहुलतावादी राष्ट्र में एकजुटता का प्रदर्शन करवाना नरेन्द्र मोदी  के अदभुत नेतृत्व क्षमता की बदौलत ही संभव है जिसकी बदौलत भारत कोरोना के खिलाफ जंग से उबरेगा और उसके बाद अधिक मजबूत होकर उभरेगा भी।

Facebook Comments