प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से जटिल कार्य भी आसानी से हुए: स्वतंत्र देव
Date posted: 21 September 2020
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने व्याख्यान माला के तृतीय सोपान में आज काशी एवं गोरखपुर क्षेत्र के लोगों से डिजिटल संवाद किया। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को मनाते हुए सेवा का संकल्प लिया और 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के तहत पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस से जुड़े।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को वेबिनार के माध्यम से जनसमान्य तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने व्याख्यान मालाओं का आयोजन किया। इसी कड़ी में आज व्याख्यान माला के तीसरे दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय तथा पेटीएम के वाइस प्रेसीडेंट अजय शेखर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अदम्य राजनीतिक साहस से लिए गये निर्णयों, जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही उनके प्रेरणादायी जीवन वृत्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर साझा किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने व्याख्यान माला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का विचार था कि सही मायने में वही जीते है जो दूसरों के लिए जीते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी विचार को आत्मसात करके आगे बढ़े और बचपन से ही समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए संकल्पित रहे। छोटे से बालक के रूप में मोदी जी अपने पिता की चाय की दुकान पर भी हाथ बटाते थे तो गुजरात आंदोलन के समर्थन में जिन्दाबाद के नारे भी लगाते थे। उन्होंने कहा मोदी जी का राजनीतिक परिवेश नही था, उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ जिसमें दूर-दूर तक राजनीति का कोई सम्बन्ध नही था। लेकिन इसके बावजूद मोदी जी के अन्दर नेतृत्व क्षमता बचपन से विद्यमान थी। मोदी जी संघ प्रचारक के रूप में तथा पार्टी के संगठन शिल्पी के रूप में संगठन को गढ़ते रहे और पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की छवि को विश्व पटल पर चमकाने का काम किया और अब प्रधानमंत्री के रूप में माँ भारती की गौरव गरिमा को समूचे विश्व में देदीप्यमान कर रहे है।
जहाँ एक ओर मोदी देश की उन्नति के लिए, गरीबों की खुशहाली के लिए, अन्नदाता के चेहरे की मुस्कुराहट के लिए, भारत की आत्मनिर्भरता के लिए, देश की अखण्डता के लिए, देश के स्वाभिमान के लिए निरन्तर काम कर रहे है। वहीं विपक्ष अपने परिवार की खुशहाली के लिए, अपने बेटा, बेटी, दामाद, भाई, भतीजों की उन्नति के लिए फिर से सत्ता में काबिज होनेे के लिए बेचैन है।
व्याख्यान में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने कहा कि एक जमाना था जब अमेरिका ने मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था और बाद में बुलाकर ऐसा भव्य स्वागत किया कि पुरी दुनियां देखती रह गयी। आज भारत का सम्मान सारा विश्व करता है। विश्व के शक्तिशाली देश अमेरीका, रूस, जापान, इजरायल जैसे देश भारत के साथ खडे है। संयुक्त राष्ट्र संघ भी भारत को विशेष महत्व देता है।
उन्होनें आगे कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी 18 घंटे काम करते है और उन्हीं की प्रेरणा से उनकी पूरी कैबिनेट भी सतत कार्य करती है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना आसान नही था लेकिन मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से इतना जटिल कार्य भी आसानी से हो गया, आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। सदियों से श्रीराम जन्मभूमि के अटके मसले को हलकर अयोध्या में भगवान राम के भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने कार्य हो या नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना ये सब मोदी जी के कारण ही हो पाया है।
उन्होनें आगे कहा कि 2014 में जब मैं मोदी जी का प्रस्तावक बना तब लोगो ने पूछा आप मोदी जी के प्रस्तावक क्यों बने तब मैने उनसे कहा कि जैसे मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी ने गुजरात का विकास किया इसी तरह प्रधानमंत्री बनने के बाद पुरे भारत का विकास करेंगे और मुझे खुशी है कि मेरी बात सच साबित हुई।
व्याख्यान माला में पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अजय शेखर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी में जो सबसे बड़ी खूबी है, वो जिस कार्य को हाथ में लेते है उसे पूरा करते है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने देश की बागडोर संभालने के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य 40 करोड लोगो के जनधन खाते खोलने के साथ किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने डिजिटल पेमेंट को बढावा दिया, टैक्स देने वालो को सहुलियते प्रदान की, एक राष्ट्र-एक कर के तहत जीएसटी लागू किया।
उन्होनें आगे कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है जो समस्या को जड़ से खत्म करते है। आज पाकिस्तान और चाइना चाहे कितनी भी गीदड़ भभकी दे लेकिन दोनों ही देश जानते है कि वो भारत का कुछ नही बिगाड़ सकते क्योंकि भारत में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री है, जो मुहतोड़ जवाब देना जानता है। पहले विश्व के बडे़ देश भारत को विशेष महत्व नही देते थे, लेकिन आज सभी भारत से पूछ कर काम करते है।
व्याख्यान माला में काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। जबकि गोरखपुर क्षेत्र अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। व्याख्यान माला का सफल संचालन प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने किया।
Facebook Comments