प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को बधाई दी
Date posted: 25 October 2024

पटना: 25 अक्टूबर, टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में नवनियुक्त चार सहायक प्राध्यापकों क्रमशः डॉ. अमृतांशु, अंग्रेजी विभाग, डॉ. शशि शेखर कुमार सिंह, गणित विभाग, डॉ. अश्विनी कुमार एवं ओंकार पासवान, हिंदी विभाग के सम्मान में शिक्षक संघ की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को बधाई देते हुए उन्हें लगन एवं कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. धर्मराज राम ने नवनियुक्त शिक्षकों को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया एवं एकजुटता के साथ काम करने का आह्वान किया । स्वागत भाषण एवं धन्यवाद् ज्ञापन क्रमशः सचिव डॉ. विनय भूषण एवं कोषाध्यक्ष डॉ. सुशोभन पलाधी के द्वारा किया गया.। मंच संचालन डॉ. नूपुर, संयुक्त सचिव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण मौजूद थे ।
Facebook Comments