‘सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाना पुलिस की प्राथमिकता’: मुकुल गोयल
Date posted: 2 July 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षा का अहसास दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता है। शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर गोयल ने डीजीपी का चार्ज लिया। डीजीपी का चार्ज लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल बाद वापस आया हूं। आप सबके सपोर्ट की जरूरत है।
आप सबकी मदद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, जो बिना जनता के सहयोग के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी किसी भी स्तर के हों जनता से सीधे जुड़ें। जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। छोटे-छोटे अब अपराध को नजरअंदाज करना महंगा पड़ता है। जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें शाबाशी दीजिए। आज के दौर में पुलिस के कार्य में तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चले किसान आंदोलन तो ठीक हैं, जहां कानून व्यवस्था की बात आएगी वहां पुलिस अपना काम करेगी।
Facebook Comments