केजरीवाल की शह पर निजी स्कूल अभिभावकों को लूट रहें: आदेश गुप्ता
Date posted: 21 August 2020
नई दिल्ली: अभी दिल्ली पूरी तरह अनलॉक भी नहीं हुई है कि निजी स्कूलों की मानमानी फिर से शुरू हो गई है और अभिभावकों से मनमाने ढंग से मोटी फीस वसूली जा रही है। इसको लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हल्ला बोला है और दिल्ली सरकार को “नाकाम सरकार“ का तमगा दिया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने में हमेशा से ही नाकाम रही है।
निजी स्कूलों पर केजरीवाल सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। कोरोना महामारी के दौर में केजरीवाल सरकार से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल सरकार निजी स्कूलों को शह दे रही है। इससे साफ उजागर होता है कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली वालों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसी हालात में भी केजरीवाल सरकार की नाकामी के चलते निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं और अभिभावकों से पूरी फीस वसूल रहे हैं। अभिभावकों को फीस का नोटिस भेजकर एक्टिविटी फीस, कंप्यूटर फीस, आईटी फीस जैसे चार्ज वसूले जा रहा हैं। यहां तक की अभिभावकों को धमकी दी जा रही है कि फीस जमा नहीं करने पर स्कूल से बच्चे का नाम काट दिया जाएगा और ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित कर दिया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि 18 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय ने ऑर्डर जारी कर कहा था कि लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे। अगर इस आदेश के बावजूद निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं तो इससे साफ जाहिर है कि केजरीवाल सरकार की मिली-भगत के कारण ही ऐसा हो रहा है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि सरकार बताए कि अभिभावकों की शिकायत पर मनमानी करने वाले अब तक कितने स्कूलों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों द्वारा मनमाने रेट पर इलाज के मामले में भी केजरीवाल सरकार चुप रही थी।
Facebook Comments