प्रियंका गांधी ने रेमडेसिवीर ‘जमाखोरी’ के लिए बीजेपी पर निशाना साधा
Date posted: 19 April 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की कथित रूप से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमाखोरी के लिए निंदा की।
यह इंजेक्शन कोरोना रोगियों के लिए जीवन रक्षक दवा है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, “जब देश के कोने-कोने से लोग रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं और तमाम लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक शीशी रेमडेसिविर जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उस समय जिम्मेदार पद पर रह चुके भाजपा नेता का रेमडेसिविर की जमाखोरी करने का कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है।”
Facebook Comments