वैक्सीन की कमी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सरकार से देश में टीकों की कमी को लेकर पूछा कि इसके लिए ‘जिम्मेदार कौन’ है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सरकार से तीन खास सवाल पूछे हैं, “जब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वे टीकाकरण की योजना के साथ तैयार हैं, तो सरकार ने 1.60 करोड़ टीकों का ही ऑर्डर क्यों दिया और सरकार ने टीकों का निर्यात क्यों किया और जब भारत वैक्सीन का सबसे बड़ा निर्माता है, तो उसे आयात क्यों करना पड़ा।”

Facebook Comments