प्रियंका ने कोरोना हालात पर मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, साझा किए 10 सुझाव
Date posted: 27 April 2021

उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले और चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कुछ चिंताएं व्यक्ति की हैं और इस महामारी से निपटने के लिए सुझाव भी दिए हैं। प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि, “कोरोना शहरों की सीमाओं को लांघ अब गांवों में अपना पैर पसार रहा है।
पिछले 20 दिनों में कोरोना के 10 गुना मरीज बढ़े हैं।” “सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि जिस ऱफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके मुकाबले प्रदेश में कोरोना जांच की दर न के बराबर है। बड़ी संख्या ऐसे मामलों की भी है जो रिपोर्ट ही नहीं हो पा रहे।”
Facebook Comments