ईद मिलाद- उल – नबी के मौके पर नोएडा में निकाला गया जुलूस

नोएडा: ईद मिलाद- उल – नबी के मौके पर नोएडा में एक जुलूस सेक्टर 8 ,9, 10 में निकाला गया।जुलूस में महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू, ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग नदीम भाटी, आसिफ मंसूरी, राहुल, अंजार, बबलू अल्वी, सदर एसडी खान, तनवीर आलम ,नन्नू, मौलाना अहसान, युसूफ अंसारी, कारी हायात, उमर ,अमर, समीर ,अमर, गुलफाम, नन्नू ,गुड्डू, इरशाद सैफी ,नदीम सैफी, शकील सैफी, एहसान खान, जफर अली, मुमताज, राशिद अल्वी ,मोहम्मद अयान अलीसा व तमाम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Facebook Comments