जिला पंचायतों में कार्यरत कर अधिकारियों को कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत
Date posted: 2 February 2019

लखनऊ: 01 फरवरी, 2019 उत्तर प्रदेश की जिला पंचायतों में कार्यरत कर अधिकारियों को कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। जारी शासनादेश के अनुसार जिला पंचायतों में कार्य अधिकारी श्री रोशन लाल अलीगढ़ को ललितपुर, श्री विनोद कुमार ढाका मैनपुरी को गाजियाबाद, श्री कौशल नेहरू हाथरस को हाथरस, श्री राज कुमार शुक्ला अमेठी को बहराइच, श्री सुरेन्द्र कुमार दुबे सीतापुर को फैजाबाद, श्री आशीष सिंह, लखीमपुर खीरी से लखीमपुर खीरी, श्री जितेन्द्र कुमार मेरठ को मुजफ्फरनगर, श्री सुधीर कुमार पाल बुलन्दशहर से अमरोहा, श्री अनिल कुमार त्यागी गौतमबुद्धनगर से बागपत, श्री अवधेश कुमार गोयल सहारनपुर को मुरादाबाद, श्री मनोज कुमार पीलीभीत से बदायूँ, श्री प्रदीप कुमार सिंह भदोहीं से सोनभद्र, श्री चन्द्रवीर सिंह शामली से शामली एवं श्री राजेन्द्र सिंह हापुड़ से मैनपुरी में तैनात किया गया है। इन कार्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
Facebook Comments