अटल चिकित्सा विवि के ‘लोगो’ व ‘स्लोगन’ के लिए जनता से मांगे प्रस्ताव

लखनऊ:  प्रदेश में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ हेतु ‘‘लोगो’’ की डिजाइन एवं ‘‘सूक्ति’’ (स्लोगन) सृजन में जनता एवं ग्राफिक डिजाइनर की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमजन से प्रस्ताव मांगे गए हैं। यह जानकारी देते हुए कुलपति अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ0 ए0 के0 सिंह ने बताया कि इस संबंध में 31 अगस्त 2020 तक जनसाधारण से ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ सृजन के प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आमजन निर्धारित तिथि तक ई-मेल logoforabvmuup/gmail.com पर अपने प्रस्ताव भेज सकते हैं। कोई भी डिजाइन व सूक्ति विश्वविद्यालय के कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘लोगो’ फाइल रंगीन तथा एक से दो एमबी के मध्य होनी चाहिए। साथ ही अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस तथा एक अंडरटेकिंग कि यदि मेरा ‘लोगो’ अथवा सूक्ति चयनित की जाती है तो मेरा उस पर कोई कॉपीराइट या अधिकार नहीं होगा, भी भेजना होगा।
श्री सिंह ने बताया कि सर्वोत्तम ‘लोगो’ डिजाइन हेतु 20,000 रुपये तथा सर्वोत्तम ‘सूक्ति’ सृजन हेतु रु0 8000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड प्रथम 05 लोगो व प्रथम 03 सूक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगो व सूक्ति सृजन प्राप्त हो जाने के बाद डिजाइन व वाक्य में परिवर्तन एवं संशोधन का अधिकार केवल अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का होगा। प्रतिभागी द्वारा प्रेषित प्रविष्टि अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ को प्राप्त हो जाने के उपरांत चुने हुए ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ पर कॉपीराइट स्वचालित रूप से विश्वविद्यालय को हस्तांतरित हो जाएंगे। प्रतिभागी इस पर कोई दावा नहीं कर सकता है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://abvmuup.edu.in पर देखा जा सकता है।

Facebook Comments