पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी
Date posted: 8 January 2022
नोएडा: पंचशील बिल्डर की तानाशाही के विरोध मैं ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बिल्डर के कार्यालय सैक्टर 63 एच नौएडा पर आज 19 वें दिन भी जारी रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि पंचशील बिल्डर गरीब मजदूरों व ठेकेदारों से अपनी साइडों पर लगभग बीस करोड़ रुपए के कार्य करा कर कैई वषों से गरीबों के पैसे डकार कर बैठा है पैसा मांगने पर ग़रीब मजदूरों को धमकाने का काम किया जा रहा था |
अब ठेकेदारों व गरीब मजदूरों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन बलराज उन्नीस दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कड़कड़ाती सर्दी में बरसात होने के बावजूद भी मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों सहित रात दिन धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन बिल्डर और पुलिस प्रशासन के जूं तक नहीं रेंगी है बलराज भाटी का कहना है कि जब भी हम बिल्डर की साइडों के कार्य बन्द करने की घोषणा करते हैं तो पुलिस प्रशासन बार बार एक दो दिन में समाधान करने का समय मांग कर गुमराह करने का काम कर रहा है पंचशील बिल्डर अशोक चौधरी का भाई अमित चौधरी भाजपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष है जिससे वह अपनी सत्ता की हनक दिखा कर पुलिस प्रशासन को अपने हक़ में लेकर गरीब मजदूरों की समास्याओं की अनदेखी की जा रही है जिससे अब भारतीय किसान यूनियन बलराज और ठेकेदारों व गरीब मजदूरों मैं आक्रोश है और संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 10 जनवरी सोमवार को बिल्डर की ग्रीन टू की सभी साइडों के कार्य बन्द कराएंगे।
धरना स्थल पर मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, राष्ट्रीय सचिव इंदर नागर, प्रदेश महासचिव प्रदीप ठाकुर, जिला महासचिव अनूप भाटी, जिला उपाध्यक्ष लीलू, तहसील अध्यक्ष सोबिनदर भाटी, ठेकेदार विजय सिंह,शान मोहम्मद, ह्रदय नारायन, उदेश,बबलू,साहू, भोला, मोतीलाल, राजकुमार, दिलिप,आदि लोग मौजूद रहे
Facebook Comments