गिरफ्तार अपराधियों को 6 महीने के भीतर हो सजा का प्रावधान: माया श्रीवास्तव

पटना: समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव व प्रदेश संयोजिका प्रियंका श्रीवास्तव ने राज्य में बढ़ रही गैंग रेप की घटनाओं पर गम्भीर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को अध्यादेश लाकर आरोपी को 06 माह के भीतर सजा सुनाने का कानून बनाना चाहिए।

आज गैंग रेप में में नाबालिग लड़को की संख्या अधिक रहना और भी चिंताजनक है।सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा अदालत में समय पर कागज और गवाह नही प्रस्तुत नही करने के कारण आरोपी को सजा देने में काफी विलम्ब हो जाता है।इसका फायदा आरोपियों को भी मिलता है और अधिकतर केशो में आरोपी बच जाते है । सरकार को एक अध्यादेश लाकर कानून बना देना की गैंग रेप के आरोपियों को जमानत केश समाप्ति तक न मिले और हर हाल में 06 महीने के भीतर ट्रॉयल समाप्त हो।

संग़ठन की नेताओ ने गौरीचक गैंग रेप के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने पर पटना पुलिस को बधाई दी है तथा अपील की है कि अन्य गैंग रेप के आरोपितों को भी जल्द से गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने का प्रयास होना चाहिए।

Facebook Comments