‘प्रण’ और ‘वचन’ पर नहीं ‘विजन डाॅक्यूमेंट’ पर जनता जतायेगी भरोसाः पांडेय
Date posted: 24 October 2020

पटना: राजद के ‘प्रण’ पत्र और रालोसपा के ‘वचन’ पत्र को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हवा-हवाई बताते हुए कहा कि सूबे की जनता प्रण और वचन नहीं, बल्कि एक बार फिर एनडीए के ‘विजन डाॅक्यूमेंट’ पर जनता भरोसा जताएगी। उन्होंने कहा कि प्रण ठानने वाले और वचन देने वाले दोनों नेताओं से राज्य की जनता पूरी तरह से अवगत है।
प्रण लेने वाले जहां एलइडी के युग में लालटेन लेकर बिहार को अंधेरे में रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं वचन देने वाले देश तोड़ने वाले के साथ मिलकर सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं। दोनों नेता स्वघोषित भावी मुख्यमंत्री हैं और दोनों को पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी, लेकिन पहले से चोट खायी जनता ऐसी भूल नहीं करने वाली है। अति उत्साह में कोई ‘प्रण’ पत्र, तो कोई ‘वचन’ पत्र जारी कर जनता की आखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
Facebook Comments